बॉलीवुड एक्ट्रेस के इन डेनिम स्टाइल को करें कॉपी
इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड की एक्ट्रेस जो कुछ भी पहनती है वो फैशन बन जाता हैं उनके आउटफिटस से फिर कोई नजर नहीं हटा पाता । उनके फैन्स उनकी तरह दिखनें की कोशिश करते है और मार्केट में ये एक नया ट्रेंड बन जाता है, लेकिन आज कल ब्लू डेनिम जींस के साथ व्हाइट टी-शर्ट का फैशन काफी पसंद किया जा रहा है लोगों में इसको लेकर अच्छा खासा क्रेज नजर आ रहा है। वैसे ब्लू डेनिम जींस पर हर रंग का टॉप या टीशर्ट सूट करता है। लेकिन बॉलीवुड में अभी डेनिम जींस के साथ व्हाइट टॉप का चलन ज्यादा देखने को मिल रहा है। आप भी बॉलीवुड की अभिनेत्री को फॉलो कर के स्टाइलिश बन सकती है , तो आइए डालते है एक नजर....
दीपिका पाडूकोण
दीपिका अपनी फिल्मों के साथ अपने फैशन को लेकर भी अक्सर चर्चा में बनी रहती है। दीपिका को कई मौंको पर अपने कैजूअल लूक जींस और टीशर्ट में देखा गया है जिसमें वह बेेहद खूबसूरत नजर आती है। आप भी उनके इस स्टाइल को फॉलों कर सकते है।
अनुष्का शर्मा
अनुष्का शर्मा को जब भी देखा जाता है तो वो काफी स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आती है। उन्हे कई बार विराट के साथ स्पॉट किया गया। इसके अलावा उनके ड्रेस का ये लुक काफी पंसद किया गया था।
शिल्पा शेट्टी
शिल्पा शेट्टी का फैशन सेंस कितना अच्छा है ये तो हम सब ही जानते है। वह अपने हर लुक में बेहद स्टाइलिश और खूबसूरत नजर आती है। शिल्पा ने इस फोटो में ब्लू डेनिम जींस के साथ व्हाइट शर्ट पहना है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है।
नर्गिस फाकरी
नर्गिस फाकरी बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेर्स है उन्होंने बॉलीवुड की कई फिल्मों में देखा गया है। कुछ समय पहले नर्गिस एक इवेंट के दौरान अपने इस लुक में नजर आई थी जिसे काफी पसंद किया गया था।
सारा अली खान
सारा अली खान की इस साल दो बडी फिल्में बॉक्स आॅफिस पर दस्तक देने वाली है। दोनेां ही फिल्म साल के अन्त में बडे पर्दे पर रिलीज होगी। सारा को कई बार मुम्बई में स्पॉट किया गया जहां वो अपने नार्मल ड्रेस में नजर आई उन पर डेनिम जींस और व्हाइट टॉप का यह स्टाइल आप भी आजमां सकते है।