राजीव गांधी के लिए 'अपशब्द' कहने पर नवाज के खिलाफ शिकायत
इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की 6 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई वेब सीरीज Sacred Games विवादों में आ गई। नेटफ्लिक्स पर भारत की पहली ओरिजिनल सीरीज के रूप में प्रचारित होने वाले इस शो में विस्फोटक तत्व मौजूद हैं जो आमतौर पर बॉलीवुड फिल्मों में देखने को नहीं मिलते।
ये तो सभी जानते है भारत में धर्म और राजनीति दो सबसे बड़े संवेदनशील मुद्दे है लेकिन अनुराग कश्यप और विक्रमादित्य मोटवानी की जोड़ी ने अपने इस शो में इन दोनों ही एलिमेंट्स को बेबाकी से पेश किया है और नैरेटिव के साथ इतनी खूबसूरती से इस्तेमाल किया है कि बाकी शोज़ के लिए इससे बेहतर कर पाना खासी चुनौती होगी। हालांकि इस शो में माफिया का किरदार निभा रहे नवाजुद्दीन सिद्दीकी और निर्माताओं पर एफआईआर दर्ज करने की मांग की गई है।
37 साल के कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव सिन्हा ने पुलिस को अपने पत्र में कहा है कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी इस वेब सीरीज में गणेश गायतोंडे का रोल कर रहे हैं और वे पूर्व स्वर्गीय प्रधानमंत्री को इस शो में फट्टू बोलते हैं। उन्होंने फिल्म निर्माता पर आरोप लगाते हुए कहा कि इस शो में राजीव गांधी के कार्यकाल की घटनाओं को तोड़ मरोड़ कर दिखाया गया है।
बता दें कि सैक्रेड गेम्स में 1980 के दशक के बैकड्राप को दिखाया गया है. इसमें नवाजुद्दीन के किरदार गणेश गायतुंडे द्वारा राजीव गांधी को बोफोर्स मामले का जिम्मेदार बताया गया है। नवाज अपने डायलॉग में कहते हैं कि जब प्रधानमंत्री का कोई ईमान नहीं तो अपना क्यों हो। नेटफ्लिक्स की ये सीरीज विक्रम चंद्रा के इसी नाम के नॉवल पर आधारित है।