बॉलीवुड में आए दिन स्टार्स के अफेयर, रिलेशनशिप और फिल्म , स्टाइल - फैशन ये सब सुर्ख़ियों में छाए रहते है। वहीं हम बात करें बॉलीवुड के फेमस
शो 'कॉफी विद करण' की तो आपको बता दे कि बॉलीवुड स्टार्स के कॉन्ट्रवर्सी, स्टेटस और करण का 1st शो होने से 'कॉफी विद करण' शो हमेशा सुर्ख़ियों में छाए रहता है। इस मंच पर डायरेक्टर करण जौहर और उनके साथ चर्चित बॉलीवुड स्टार्स की कोई खास टॉपिक या उनकी लाइफ से जुडी बातों पर चर्चा की जाती है। हाल ही में 'कॉफी विद करण' का लास्ट 'सीजन 6 ' रविवार दिखाया गया है इसके साथ ही ये शो खत्म हो गया। साथ ही इस बार शो में आए कई स्टार्स को अलग-अलग कैटिगरी में विनर्स को अवॉर्ड दिया गया। इस शो के होस्ट डायरेक्टर करण जौहर के इस शो के आखिरी स्पेशल एपिसोड में मलाइका अरोड़ा, किरण खेर, मलिल्का दुआ मेहमान के रुप में शामिल हुए। उनके अलावा इस एपिसोड जज के रूप में वीर दास नज़र आए। आपको बता दे कि इस सीज़न के अलग- अलग कैटिगरी के लिए विनर को चुना गया , जिसमें इस बार बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल कैटिगरी में करीना कपूर विनर रहीं , वहीं बेस्ट लाइन ऑफ द शो कैटिगरी में अजय देवगन को अवार्ड दिया गया।

देखें ,कॉफी विद करण 6 अवॉर्ड लिस्ट-

बेस्ट डेब्यू मेल- दिलजीत दोसांझ
बेस्ट डेब्यू फीमेल- सारा अली खान
लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड- प्रियंका चोपड़ा
बेस्ट परफॉर्मेंस फीमेल- काजोल
बेस्ट परफॉर्मेंस मेल- रणवीर सिंह
बेस्ट एपिसोड ऑफ दि सीजन- बादशाह एंड दिलजीत

बेस्ट ड्रेस्ड मेल- विक्की कौशल
बेस्ट ड्रेस्ड फीमेल- करीना कपूर खान
बेस्ट मोमेंट ऑफ द शो- रणवीर सिंह-अक्षय कुमार के साथ
बेस्ट लाइन ऑफ द शो, ऑडी ए-5- अजय देवगन

Related News