सुशांत सिंह राजपूत केस में CBI ने इसे बनाया निशाना, हिरासत में लेकर करेगी पूछताछ
सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई ने जांच शुरू कर दी है। गुरुवार की शाम मुंबई पहुंची सीबीआई की टीम ने मामले में पहली कार्रवाई करते हुए सुशांत सिंह राजपूत के कूक नीरज सिंह को हिरासल में लिया है। सीबीआई एक्टर के कूक नीरज को लेकर पूछताछ के लिए गेस्ट हाउस पहुंची है। गौरतलब है कि केस की जांच के लिए सीबीआई की पांच टीमें बनाई गई हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक CBI की एक टीम सुशांत सिंह के बांद्रा स्थित उस घर के लिए भी रवाना हो चुकी है जहां उन्होंने सुसाइड किया था। रिपोर्ट के मुताबिक जांच टीम सुसाइड वाले घर पर पूरे सीन को रीक्रिएट भी करेगी।
गौरतलब है कि कूक नीरज से बिहार और मुंबई पुलिस भी पूछताछ कर चुकी है। अब सीबीआई अपने स्तर पर नीरज से पूछताछ करेगी। दोनों राज्यों की पुलिसिया पूछताछ में नीरज ने बताया था कि अभिनेता के आत्महत्या वाले दिन उसने ही सुशांत को जूस दिया था। इसके साथ नीरज ने कहा था कि सुशांत सिंह ने सुसाइड वाले दिन अंदर से दरवाजा बंद किया था। अब CBI के पूछताछ में देखते है क्या बात सामने आती है।