ट्विटर पर वीडियो शेयर कर कॉमेडियन राजपाल यादव ने बताया कि शिवजी के मंदिर में ठंडक क्यों मिलती है?
कॉमेडियन व एक्टर राजपाल यादव फिल्मों के साथ साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। कभी वे अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाते हैं तो कभी अपनी निजी जिंदगी के बारे फैंस को अवगत कराते हैं।
अब राजपाल एक ऐसे सवाल का जवाब लेकर आए हैं जिसकी खोज कई भक्तों को रहती है. राजपाल ने बताया है कि आखिर शिव जी के मंदिर में ठंडक क्यों मिलती है।
राजपाल ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे कह रहे हैं, मैं जब भी भगवान शंकर के मंदिर में जाता हूं तो हमेशा सोचता हूं कि यहां आकर ठंडक क्यों मिलती है? बहुत साल मैंने प्रश्न पूछा, तब मेरी समझ में आया कि माता जी की सवारी शेर, गणेश जी की सवारी चूहा, कार्तिक जी की सवारी मोर और शिव जी के गले में लटका है सांप, सामने बैठा है बैल।
सोचा कभी आपने ? #rajpalyadav #vanityvichaar #rajpaath pic.twitter.com/1yi7iYkym8— Rajpal Naurang Yadav (@rajpalofficial) October 3, 2022
एक दूसरे के कट्टर दुश्मन एक साथ। छूट जाए तो एक दूसरे को खा जाएं। पर श्रद्धा के आगे 5 कट्टर दुश्मन एक दूसरे के साथ रह सकते हैं, तो हमारे साथ रहने में क्या प्रॉब्लम है? रहो ना प्यार से।