Box Office: फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन बनाए कई रिकॉर्ड
अगर फिल्म ठग्स ऑफ हिंन्दोस्तां की बात करे तो फिल्म दर्शकों को खास इंप्रेस नहीं कर पाई। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने कई रिकॉर्ड कायम किये है। इस फिल्म के पहले दिन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 52.25 करोड़ है। यशराज बैनर तली ये फिल्म दर्शकों को पसंद तो नहीं आई लेकिन फिल्म की एडवांस बुकिंग का फायदा इस फिल्म को मिल रहा है।
इस फिल्म ने पहला रिकॉर्ड अपने नाम किया है फिल्म ने ओपनिंग दिन ही 50 करोड़ के आसपास कमाई कर ली है। यह फिल्म करीब 5000 स्क्रीन्स पर रिलीज हो हुई है। इतना ही नहीं फिल्म को दुनिया भर में 7000 स्क्रीन्स मिले हैं।
आपको बता दें कि आमिर की इस फिल्म ने अपने नाम एक और रिकॉर्ड बनाया है वो है अब तक दिवाली पर रिलीज हुई फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले स्थान पर अपनी जगह बना ली है। आंकड़ों के नजरिए से यह पिछले 40 सालों में बेस्ट दिवाली रिलीज बताई जा रही है।