बॉलीवुड के दिग्गज रैपर-सिंगर बादशाह की खूबसूरत पत्नी को देखकर रह जाएंगे हैरान
एंटरटेनमेंट टेस्ट। बॉलीवुड में कई जाने-माने सिंगर और रैपर है, जिन्होंने इस फिल्म इंडस्ट्री में काफी नाम कमाया है। अगर बात करें रैपर और सिंगर बादशाह के बारे में तो आज लगभग उनके गाए हुए सभी गाने सुपरहिट हो रहे हैं। बादशाह के गानों को आजकल के युवा काफी पसंद करने लगे हैं। कहा जाता है कि जिस फिल्म में भी बादशाह का गाना आ जाता है वह फिल्म सुपरहिट हो जाती है। आज हम आपको सिंगर बादशाह की खूबसूरती पत्नी से मिलवाने जा रहे हैं। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सिंगर बादशाह की पत्नी का नाम जैसमीन है, जो काफी खूबसूरत और ग्लैमर्स दिखाई देती है। सिंगर बादशाह और जैसमीन ने 2012 में बड़े ही गुपचुप ढंग से शादी की थी। साल 2017 यह खूबसूरत कपल एक बेटी के माता-पिता बने थे, जिसका नाम उन्होंने जेसीमी ग्रेस मसीह सिंह रखा है।