हैप्पी बर्थडे: बॉलीवुड से दूूर लग्जरी लाइफ जी रही है फिल्म विवाह की ये एक्ट्रेस, आरजे से की थी शादी
एंटरटेनमेंट डेस्क: बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस अर्मता राव आज अपना वां जन्मदिन मना रही है फिल्म विवाह में अपनी सादगी से दर्शकों के बीच पर्फेक्ट लडक़ी की छवि बनाने वाली अमृता राव का जन्म 7 जून को मुंबई में हुआ था । बॉलीवुड से पहले अर्मता ने अपने कॅरियर की शुरूवात मॉडलिग से की इसके बाद वह लंबे समय तक लाइम लाइट से दूर रहने के बाद फिल्म ठाकरे में भी नजर आ चुकी है।
वैसे आपकों बतादें की अमृता फिल्मों से ज्यादा अपनी मैरिड लाइफ को ख्ूाब एंज्वॉय करती नजर आती है । अर्मता ने बॉलीवुड के अलावा कई तेलुगु फिल्मों में भी काम किया आपकों बतादें की अमृता ने साल 2002 में फिल्म अब के बरस से डेब्यू किया था । इस फिल्म में अमृता की एक्टिंग को खूब सराहा गया । इसके बाद आई फिल्म इश्क विश्क से वह खूब चर्चा में आ गई। इस फिल्म में अमृता ने कॉलेज गर्ल का रोल प्ले किया था ।
उसके बाद तो उन्होंने कई फिल्मों मेें काम किया जिसमें मुख्य मैं हूं ना और विवाह शामिल है । अमृता ने साल 2013 तक बॉलीवुड और तेलुगु में कई फिल्में कीं लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली । इसकी वजह से वह फिलहाल बड़े पर्दे से दूर है लेकिन आपकों बतादें की अर्मता अपनी निजी लाइफ को लेकर बेहद ज्याद चर्चा में रहती है जी हां अमृता की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने आरजे अनमोल को 7 साल तक डेट किया । इसके बाद उन्होंने उनसे शादी कर ली लेकिन इसके बाद से अमृता सिल्वर स्क्रीन से गायब हो गई। लेकिन करीब 6 साल बाद उन्होंने ठाकरे फिल्म से वापसी की । अभी की बात करें तो फिलहाल अपने पति संग अपनी लाइफ को बेहद रोमांटिक तरीके से इॅजॉय करती नजर आती है और कई बार फैशन शो में भी अर्मता नजर आ ही जाती है ।