Urvashi Rautela की इस गाउन की कीमत में आप आराम से खरीद सकते हैं आलीशान घर
बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला एक बार फिर अपनी बेहद कीमती गाउन को लेकर चर्चा में हैं। एक बार फिर उर्वशी रौतेला करोड़ों की कीमत के गाउन के साथ लोगों को चौंका दिया है।
इंटनेशनल डिजाइनर माइकल सिन्को ने उर्वशी रौतेला की यह ड्रेस तैयार की है,इस रेड कलर के बैकलेस गाउन में उर्वशी बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। माइकल सिन्को ने इस ड्रेस के बारे में बात करते हुए इसकी कीमत और इसे बनाने में लगे समय के बारे में खुलासा किया है।
इस रेड आउटफिट की कीमत 45 हजार अमेरिकी डॉलर, भारतीय मुद्रा के अनुसार 32,88,427.10 रूपए हैं। इस बेशकीमती आउटफिट की कीमत जहां आसमान को छू रही है, वहीं इसे बनाने में भी काफी मशक्कत करनी पड़ी,इसे बनाने में 150 घंटे यानी लगभग साढ़े 6 दिन का समय लगा था।