Bollywood news पति के कारण शिल्पा शेट्टी की इमेज हो रही खराब? राज कुंद्रा बोले ये तो झेलना ही पड़ेगा
पॉर्न फिल्म केस मामले में राज कुंद्रा की पुलिस कस्टडी 27 जुलाई तक के लिए बढ़ा दी गई है। अब कई मॉडल्स आगे आई हैं और उनका कहना है कि राज ने उन्हें अपनी ऐप के लिए अप्रोच किया था जिसमें बोल्ड कॉन्टेंट शामिल था।
बता दें, राज और शिल्पा आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के को-ओनर्स हैं लेकिन 2013 में टीम का नाम मैच फिक्सिंग केस में उछला था और राज से दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी। इसके बाद 2015 में उन पर लाइफटाइम बैन लगा दिया गया था और फिर राज और शिल्पा ने टीम की ओनरशिप छोड़ दी थी।
2015 में ही जब राज से जी न्यूज के एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उन्हें कैसे लगता है जब उनकी वजह से शिल्पा की इमेज पर असर पड़ता है। इस पर राज ने कहा था कि वे पार्टनर्स हैं और वह जो भी करेंगे, शिल्पा का नाम लिया जाएगा। राज ने कहा, 'नैचरली ना, मैं कुछ भी करता हूं, उनका नाम मेरे साथ जुड़ा है अभी। लाइफ में जो भी करूंगा या जो भी वो करेगी, प्लास माइनस दोनों, तो दोनों अभी मियां बीवी हैं तो झेलना ही पड़ेगा।'