Bollywood News:करीना कपूर ने कहा— एलजीबीटीक्यू समुदाय को अलग कहा जाए, यह मुझे पसंद नहीं
जयपुर।बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर खान का कहना है कि वह सभी लोगों को समान मानती हैं और अपने बेटों तैमूर और जेह की भी ऐसी परवरिश देंगी कि वे लोगों के बीच अंतर नहीं करेंगे।आपको बता दें कि हाल हीं में करीना कपूर खान का यह बयान एलजीबीटीक्यू समुदाय के बारे में बात करते हुए दिया गया है। अभिनेत्री करीना कपूर खान ने अपने एक इंटरव्यू में कहा कि एलजीबीटीक्यू समुदाय को अलग कहा जाए, यह मुझे पसंद नहीं है।मेरा मानना है कि हर इंसान एक जैसा है। मैं यह चाहती हूं कि मेरे बेटे भी यही समान विचारधारा को अपनाएं।करीना कपूर खान के दो बेटे हैं। बड़े बेटे का नाम तैमूर और छोटे बेटे का नाम जहांगीर है।
करीना कपूर खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है और इंस्टाग्राम पर अपने बच्चों को साथ अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।आपको बता दे कि करीना कपूर खान का छोटा बेटा जहांगीर इसी साल पैदा हुआ है।आपको बता दें कि तैमूर की तरह ही जहांगीर के नाम को लेकर भी करीना कपूर खान को ट्रोलर्स का सामना करना पड़ा था।हाल ही में करीना कपूर ने एलजीबीटीक्यू समुदाय को अपना समर्थन देते हुए कहा कि पूरी दुनिया में इस समुदाय से उनके दोस्त हैं।करीना कपूर ने बताया है कि वह सैफअली खान से भी एलजीबीटीक्यू समुदाय के मुद्दों को लेकर बातचीत भी करती हैं।इसके अलावा करीना कपूर ने कहा है कि वह अपने बच्चों को भी ऐसी परवरिश देंगी जिससे वे भी एलजीबीटीक्यू समुदाय से प्यार करें।करीना कपूर ने एक पत्रिका से बातचीत करते हुए दिए अपने इंटव्यू में कहा है कि, एलजीबीटीक्यू समुदाय को हम लोगों से अलग कहना मुझे पसंद नहीं है। हम एक हैं और ये ही पूरा विचार है। उन्होंने कहा कि लोग यह क्यों कह रहे हैं एलजीबीटीक्यू अलग है। हम सभी अपने दिल, फेफड़े और लीवर के साथ एक जैसे हैं, तो हम उन्हें किसी और तरीके से क्यों अलग मान सकते है।करीना कपूर का सोचना है कि वह हमेशा अपने लड़कों को भी ऐसे ही सोच रखने के लिए कहेंगी।करीना कपूर का कहना है कि वह अपने बच्चों को ऐसी परवरिश और सोच देंगी कि वे सबको एक दृष्टि से देखें।