राज कुंद्रा के पोर्न दिखाने वाले ऐप पर कई प्रोजेक्ट्स में काम कर चुकीं गहना वशिष्ठ उनके समर्थन में उतर आई हैं। गहना पोर्न फिल्म केस में राज कुंद्रा से पहले गिरफ्तार की जा चुकी हैं और इन दिनों जमानत पर हैं। राज की गिरफ्तारी के बाद गहना ने एक इंटरव्यू में राज का बचाव करते हुए पूनम पांडे पर निशाना साधा था। अब एक नए इंटरव्यू में गहना ने कई अन्य खुलासे भी किए हैं।

गहना ने एक इंटरव्यू में कहा, राज की गिरफ्तारी से कुछ दिन पहले मैं उनसे उनके ऑफिस में मिलने गई थी। वहां मुझे पता चला कि वह बॉलीफेम नाम का एक ऐप लॉन्च करने की तैयारी कर रहे हैं। इस ऐप पर वह चैट शोम रियलटी शो, म्यूजिक वीडियो, फीचर फिल्में आदि दिखाना चाहते थे। इस ऐप के कंटेंट पर बोल्ड सीन्स की कोई प्लानिंग नहीं थी। मैंने और राज ने कुछ स्क्रिप्ट्स डिस्कस की थी। इस डिस्कशन के दौरान एक स्क्रिप्ट में हमें शमिता शेट्टी को कास्ट करने का ख्याल आया। सईं तम्हनकर और कुछ अन्य आर्टिस्टों की नाम पर भी विचार हुआ था। मैं इन फिल्मों के डायरेक्शन की कमान संभालने वाली थी और इसी बीच राज अरेस्ट हो गए।


गहना ने आगे कहा कि उनका काम केवल फिल्मों को डायरेक्ट करने का का होता और वो वही करतीं। शमिता ने फिल्म में काम करने से पहले क्या शर्तें रखीं और उन्हें क्या फीस मिली, इसका उन्हें कोई अंदाजा नहीं है।

Related News