बिग बॉस 12: घर से बेघर हुई उर्वशी, इस कंटेस्टेंट को बताया अपना सबसे बड़ा दुश्मन
रियलिटी शो बिग बॉस 12 में आए दिन कुछ न कुछ नए धमाके देखने को मिल रहे है। इस वीकेंड के वार में उर्वशी वाणी का का सफर बिग बॉस के घर में खत्म हो गया है। इस बार नॉमिनेट में अधिकतर कंटेस्टेंट ने उर्वशी वाणी का नाम लिया जिसके बाद उर्वशी घर से बाहर हो गई। घर से भर निकलने के बाद उर्वशी ने कहा कि मेरा कम बोलना ही मुझ पर भारी पड़ गया।
उन्होंने अपने साथी दीपक के बारे में कहा कि अब दीपक मेरे सबसे बड़े दुश्मन है। मैं घर में ही नहीं बल्कि बाहर भी उनका मुंह नहीं देखना चाहती। उन्होंने घर के अंदर ही मेरा साथ नहीं दिया तो बाहर क्या साथ देंगे।
इस वीकेंड के वार में घर वालों को कई तरह के सरप्राइज दिए गए। जिसमें सभी कंटेस्टेंट घर से उनके घर वालों ने दिवाली के तोहफे भेजे थे, श्रीसंत बेटी के भेजे गिफ्ट को देख भावुक हो गए। उनकी बेटी प्ले स्कूल में है। श्रीसंत को बेटी की पहनी यूनिफॉर्म, पेपर पर लिखा- आई लव यू पापा। इसे पाकर श्रीसंत रोने लगे।