कीमती बैग की शौकीन है बॉलीवुड की ये अभिनेत्री, कीमत होती है लाखो में
इन दिनों कंगना अपनी फिल्म मणिकर्णिका: द क्वीन ऑफ झांसी को लेकर काफी चर्चा में हैं। फिल्म की बात करे तो दर्शक ने फिल्म की बहुत तारीफ की है। वैसे एक्टिंग के मामले में कंगना किसी से कम नहीं है। फिल्म चर्चाओं के बीच सोशल मीडिया पर कंगना की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें कंगना डैसिंग स्टाइल के साथ साथ अगर किसी की नज़र रुकी तो वो है हैंडबैग ।
कंगना की इस हैंडबैग ने हर किसी की नज़र अपनी तरफ खींचा। एयरपोर्ट पर कंगना ने क्रिश्चियन डायर का ब्लू एंड ग्रे रंग का बैग कैरी किया था। वैसे तो यह हैंड बैग दिखने में एक नॉमर्ल बैग की ही तरह दिखाई दे रहा था मगर इसकी कीमत जानकर दंग रह जायेंगे आप। कंगना के इस हैंड बैग की कीमत लगभग 2 लाख रुपए है।
कंगना की फिल्म मणिकर्णिका ने बॉक्स ऑफिस पर पहले ही दिन 8.75 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की। कंगना रनौत की इस फिल्म की बात करें तो इसमें कंगना रनौत ने न सिर्फ फिल्म में एक्टिंग की है बल्कि इसे डायरेक्शन भी दिया है।