बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस बिन ब्याही इस क्रिकेटर की बच्चे की बानी मां
इंटरनेट डेस्क|बॉलीवुड में कई ऐसी अभिनेत्री हैं जो हमेशा अपने अफेयर को लेकर सुर्खियों में बनी रही हैं जिनमें से कई सारी एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने शादी के पहले ही अपने बच्चे को जन्म दे दिया मतलब बिना ब्याही मां बन गईं. जी हां अगर हम बात करें बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री नीना गुप्ता की तो पने करियर से ज्यादा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहीं। वह फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता की मां है. 35 की उम्र में नीना बिन ब्याही मां बन गई थी.नीना को क्रिकेट खिलाड़ी विवियन से प्यार हो गया था दोनों का प्यार इतना आगे तक बढ़ गया कि दोनों की एक बेटी भी हुई लेकिन क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और नीना ने आपस में शादी नहीं की, लेकिन 1989 में नीना विवियन से बिना विवाह किए मसाबा को जन्म दिया और साल 2008 में नीना ने विवेक मेहरा से शादी कर ली.जिस समय विवियन नीना से मिले थे तब वो विवियन पहले से ही शादीशुदा थे ये बात नीना को पहले से ही पता था लेकिन फिर भी नीना और विवियन का अफेयर चला लेकिन कुछ सालों बाद विवियन और नीना के आपसी लड़ाई झगड़े के चलते दोनों के रिश्ते में दरार पैदा हो गई और दोनों अलग हो गए.विवियन से दिल टूटने के बाद नीना गुप्ता ने साल 2008 में दिल्ली में रहने वाले विवेक मेहरा के साथ शादी के बंधन में बंध गईं.