इंटरनेट डेस्क। बालीवुड के बहुत सारे स्टार्स अपने फैंस से जुड़े रहने और अपनी एक्टिीवी शेयर करने के लिए सोशल मीडिया पर अकाउंट बनाते है। इंस्टाग्राम, ट्वीट आदि पर बॉलीवुड के सेलिब्रिटीज एक्टिव रहते है और अपनी फोटोज आदि शेयर करते है। लेकिन अभी पिछले कुछ समय से बॉलीवुड सितारों के सोशल मीडिया के अटाउंट हैक किए जा रहे है।

अभी हाल ही में मुन्नाभाई और गोलमाल अभिनेता अरशद वारर्सी उर्फ सर्किट का ट्विटर अकाउंट हैक कर लिया गया है। अरशद के अकाउंट के हैक होने को जाने के बाद उनके फैन ने उन्हें ट्वीट कर अपने अकाउंट का पासवर्ड बदलने की राय दी। उनके फैंस ने कहा कि शायद यह वायरस के की वजह से हो रहा है।

मंगलवार सुबह बॉलीवुड अभिनेता अरशद वारर्सी ने ट्वीट किया कि कुछ मैसेज उनके अकाउंट से भेजे गए है जिसके बारें में उन्हें कोई जानकारी नहीं है और उन्होंने वो खुद सेंड नहीं किए है। अरशद ने अपने ट्वीट पर लिखा कि ऐसा लगता है जैसे मेरा ट्विटर अकांउंट हैक हो गया है, मेरी जानकारी के बिना मेरे अकाउंट से कुछ अजीब मैसेजेस सेंड किए जा रहे हैं।

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि " मैंने पासवर्ड बदल लिया है, स्थिति पहले की तरह सामान्य होने की उम्मीद है। "

इससे पहले बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन का अकांउट भी हैक हो चुका है। इसके अलावा अनुपम खेर और किरण खेर का भी सोशल मीडिया पर अकांउट हैक हो चुका है। ऐसा लग रहा है कि बॉलीवुड के सितारों का एक-एक करके अकाउंट हैक किया जा रहा है।

बात करे उनके काम की तो अरशद वारर्सी इंद्र कुमार द्वारा निर्देशित "टोटल धामाल" में नजर आएंगे। यह 2011 में आई फिल्म "डबल धमाल" की अगली कड़ी है और "धमाल" फिल्म सीरीज की तीसरी कड़ी है। फिल्म में रितेश देशमुख, जावेद जाफरी, अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित और ईशा गुप्ता भी नजर आएंगे।

Related News