Birthday special: क्यों करण जौहर की फिल्मों के नाम K से होते है शुरू?
बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर का आज बर्थडे हैं। करण अपना बर्थडे बहुत ही धूमधाम से सेलिब्रेट करते हैं। बता दें कि करण का जन्म 25 मई 1972 को मुंबई में हुआ। इनका असली नाम 'करण धर्म कामा जौहर' हैं। करण जौहर के पिता यश जौहर धर्मा प्रोडक्शन्स के मालिक हैं। तो आइए जानते हैं करण के बारे में कुछ दिलचस्प बातें।
करण ने फिल्म कुछ कुछ होता है से बतौर डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की थी, इस रोमांटिक फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी और काजोल ने मुख्य भूमिका निभाई थी.,अपने करियर की शुरुआत में करण जौहर अपनी फिल्मों का नाम K अक्षर से रखा करते थे. इसका कारण क्या है, आइए हम आपको बताते हैं।
करण जौहर अपने करियर की शुरुआत में Numerology यानी अंक ज्योतिष में विश्वास किया करते थे, इसकी वजह से वह अपनी फिल्मों के नाम K अक्षर से रखा करते थे, कुछ कुछ होता है, कभी खुशी कभी गम, कल हो ना, इन सभी फिल्मों के नाम अंक ज्योतिष को ध्यान में रखते हुए रखे गए थे।