इंटरनेट डेस्क। श्रीदेवी भारतीय बॉलीवुड उद्योग की सबसे सफल अभिनेत्रियों में से एक थी। उन्होंने अपने फिल्मी कैरियर के दौरान कई हिट फिल्मों में काम किया। श्रीदेवी का जन्म 13 अगस्त 1963 को हुआ था तथा 24 फरवरी 2018 को इनका निधन हो गया। आज उनके जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे है उनके जीवन से जुड़ी ऐसी बातें जिनके बारे में आप नहीं जानते हांगे।

श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म 'रानी मेरा नाम' था। इस फिल्म में श्रीदेवी ने हीरोइन के बचपन का रोल में नजर आईं थी।

आपको जानकर हैरानी होगी कि बॉलीवुड की चांदनी ने जब फिल्मों में काम शुरू किया था तो उन्हे हिंदी ठीक से बोलने नहीं आती थी। 'चांदनी' श्रीदेवी की पहली फिल्म थी जिसमें उन्होंने खुद ही हिंदी में डायलॉग बोले थे। आपकी जानकारी के लिए बता दे कि इससे पहले उनकी फिल्मों में अभिनेत्री नाज डबिंग किया करती थीं।

श्रीदेवी की फिल्म 'आखिरी रास्ता' में अभिनेत्री रेखा ने उनके लिए डबिंग की थी।

श्रीदेवी बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक थी जो अपनी बेटी की डेब्यू फिल्म देखने से पहले ही मर गई थी। बता दे कि संयय दत्त की मां नरगिस दत्त भी अपने बेटे की डेब्यू फिल्म नहीं देख पाई थी।

वर्ष 2013 में सीएनएन-आईबीएन द्वारा किये गए एक नेशनल पोल में श्रीदेवी को '100 साल में भारत की सबसे बड़ी अभिनेत्री' के रूप में चुना गया था।

2015 में, श्रीदेवी को सर्क फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स में 'अल्टीमेट दिवा' अवार्ड से दिया गया था।

Related News