एंटरटेनमेंट डेस्क: सुपरमॉडल और अभिनेत्री शोभिता धूलिपाला के लिए आज का दिन बेहद खास है आज ये अभिनेत्री 27वां जन्मदिन मना रही है 31 मई 1992 को भारत के दक्षिण राज्य आंध्रपद्रेश के तेनाली में शोभिता का जन्म हुआ था और साल 2013 में उन्होंने मिस अर्थ इंडिया का खिताब भी अपने नाम कर लिया आपकों बतादें की शोभिता किंगफिशर के लिए कलेंडर गर्ल भी रह चुकी हैं यहीं नहीं साल 2016 में उन्हें फिल्म रमन राघव में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ देखा गया था और वह फिल्म मुतोन में अपने अभिनय की वजह से बेहद कम समय में ही सुर्खियों में छा गई


आज उनके जन्मदिन पर उनसे जुड़ी एक खास बात के बारे में बताने वाले है जो उनकी जिंदगी से बेहद खास जुड़ी है जी हांं उन्होंने बताया की इसके लिए उन्हें मुंबई के रेड लाइट एरिया में भी जाना पड़ा था उसके पीछे का कारण जरूर परफेक्शन था पर आपकों बतादें की ये अभिनेत्री रेड लाइट एरिया में उन गलियों में रही जो पूरी दुनिया में बदनाम है दरअसल, रमन राघव 2.0 में लीड रोल करने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शोभिता धूलिपाला मुंबई के कमाठीपुरा स्थित रेड लाइट में रहकर दिन के 20 घंटे तक यहां बिताती रही थी और ऐसा करने के पीछे की वजह उनका परफेक्शन है जिससे उन्होंने जानकारी देते हुए बताया की वह फिल्म की तैयारियों में जोर.शोर से लगी हुई थीं और वे अपने कैरेक्टर की तैयारी के लिए कोई कसर नहीं छोडऩा चाहती थीं यहीं वजह थी की उन्होंने इन जगहों को बेहद करीब से देखा


इसके बाद उनकी फिल्म मूतोन साल 2018 में आई। जिसने बॉक्स ऑफिस पर कमाल किया दो भाषाओं में रिलीज हुई इसी वजह से वह रेड लाइट एरिया कमाठीपुरा जा रही थी आपको बता दें कि एक्ट्रेस शोभिता की फिल्म मूतोन की राइटर.डायरेक्टर गीतू मोहनदास हैं और यह फिल्म रेडलाइट एरिया की जिंदगियों पर आधारित थी

Related News