सैफ अली खान 16 अगस्त को अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। वह इस वक्त परिवार के साथ मालदीव में हैं। करीना कपूर ने मालदीव से पहली तस्वीर शेयर की जिसमें वह, सैफ, तैमूर और जेह नजर आए हैं। वहीं पिता के जन्मदिन पर सारा अली खान ने अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। खास बात ये है कि पहली बार सारा ने जेह की झलक दिखाई है। सारा ने जो तस्वीर शेयर की है उसमें करीना ने जेह को गोद में ले रखा है। जबकि सारा जेह की ओर निहार रही हैं और अपना प्यार जता रही हैं। वहीं सैफ ने एक हाथ करीना के कंधे पर और दूसरा हाथ सारा के कंधे पर रखा हुआ है।


दूसरी तस्वीर में सारा और सैफ अली खान साथ में पोज दे रहे हैं। तस्वीरें सारा के जन्मदिन के दौरान की है। तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- ‘जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं अब्बा, मेरे सुपरहीरो, मेरे स्मार्ट दोस्त, बेस्ट बातचीत करने वाला, कूलेस्ट ट्रैवेल बडी और सबसे बड़े सपोर्ट सिस्टम में से एक। लव यू।‘बता दें कि सारा ने जो तस्वीरें शेयर की हैं वह करीना-सैफ के घर की हैं। वह हर खास मौके पर अपने पिता से मिलने जाती रहती हैं। वहीं करीना के साथ भी उनकी काफी अच्छी बॉन्डिंग है।

Related News