24 जनवरी यानि गुरूवार के दिन बॉलीवुड की हॉट और बोल्ड अभिनेत्री रिया सेन का जन्मदिन है। जाहिर हर सिनेप्रेमी को उनके बारे में कुछ जानने की उत्सुकता होगी। बता दें कि रिया सेन हिंदी फिल्मों में अक्सर अपने किसिंग सीन्सं को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। मॉडल से एक्ट्रेस बनी रिया सेन का जन्म कोलकाता में हुआ था। रिया बांग्ला और हिंदी सिनेमा की बेहतरीन अभिनेत्रियों के परिवार से आती हैं। उनकी दादी का नाम सुचित्रा सेन, मां का नाम मुनमुन सेन और बहन का नाम राइमा सेन है।

रिया सेन ने कोलकाता के लोरेटो हाउस और रानी बिरला गर्ल्सु कॉलेज से अपनी शुरूआती पढ़ाई की है। बता दें कि रिया सेन ने 6 साल की उम्र से ही फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया था। रिया सेन एक ट्रेन्ड कथक डांसर भी हैं। बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट रिया सेन ने पहली बार साल 1991 मंि बॉलीवुड मूवी विषकन्या में एक्टिंग की थी।

इसके बाद रिया ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। इस अभिनेत्री ने बॉलीवुड की कई फिल्मों में काम किया है। लेकिन रिया फिल्मों से अधिक पर्सनल लाइफ और अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहीं हैं। रिया ने साल 2001 में रिलीज हुई पहली कमर्शल सक्‍सेस स्टाेइल से अपने फिल्मी करियर की शुरूआत की थी। इसके बाद रिया सेन ने शादी नं 1 और झंकार बीट्स जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया।

रिया ने कई फिल्मों में कैमियो रोल भी किए है। रिया सेन उस वक्त सबसे ज्यादा सुर्खियों में आई थीं, जब मूवी सिलसिले की शूटिंग के दौरान उनकी और अश्मित पटेल की एक वीडियो क्लिप वायरल हो गई थी। यह वीडियो क्लिप मात्र 90 सेकेंड की थी। हांलाकि रिया सेन ने कहा कि इस वीडियो क्ल्पि में दिखने वाली लड़की कोई और है। रिया सेन से साल 2017 में चुपके से अपने बॉयफ्रेंड शिवम तिवारी से शादी कर ली।

रिया सेन का इन लोगों के साथ रहा अफेयर

शिवम तिवारी से शादी करने से पहले रिया सेन का नाम कई लोगों के साथ जुड़ा। इनमें टीम इंडिया के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह और पूर्व तेज गेंदबाज श्रीसंत का नाम भी शामिल है। गौरतलब है कि रिया सेन जॉन अपने मॉडलिंग के दिनों में अब्राहम को भी डेट कर चुकी हैं।

Related News