बॉलीवुड और साउथ की खूबसूरत एक्ट्रेस चार्मी कौर की जो आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दे की, आज ही के दिन साउथ की एक्ट्रेस चार्मी कौर का जन्म 17 मई 1987 को मुंबई के एक सिख परिवार में हुआ था. उन्होंने 15 साल की उम्र में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्म 'नी तोडू कवाली' से की थी।

बॉलीवुड के साथ-साथ साउथ की खूबसूरत चार्मी कौर, जिन्होंने साउथ में अपनी पहली सफल फिल्म 'कट्टूचेम्बकम' में दमदार अभिनय की छाप छोड़ी। कई फिल्मों में चार्मी कौर ने काम कर अपने फैन्स को अपना दीवाना बनाया था, इतना ही नहीं उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में एक अलग पहचान बनाई है.

चार्मी ने 'मास', 'चक्रम', 'रगड़ा', 'पॉलिटिकल राउडी', 'लक्ष्मी', 'स्टाइल', 'मंत्र', 'लव-कुश' समेत अन्य फिल्मों में काम किया है। यदि चार्मी की बॉलीवुड फिल्मों की बात करें तो बता दें कि चार्मी ने अपनी पहली हिंदी फिल्म 'बुद्ध होगा तेरा बाप' की थी। उसके बाद वह 'जिला गाजियाबाद' में भी नजर आईं। चार्मी ने 'आर राजकुमार' में भी कैमियो किया था।

Related News