Entertainment news Birthday Special Anju Mahendru : धूम्रपान जैसी बुरी लत से पीड़ित हैं अंजू महेंद्रू
बॉलीवुड में कई ऐसे सेलेब्रिटीज हैं जो चेन स्मोकर हैं। एक एक्ट्रेस सबसे ज्यादा चर्चा में रहीं। हम बात कर रहे हैं गुजरे जमाने की एक्ट्रेस अंजू महेंद्रू की जिनका जन्म 11 जनवरी 1946 को देहरादून में हुआ था। आज अंजू 75 साल की हो गई हैं। अंजू कई फिल्मों और टीवी शो में नजर आ चुकी हैं। अंजू की स्मोकिंग के चर्चे पूरी इंडस्ट्री में हुआ करते थे। अंजू धूम्रपान की लत को बुरा नहीं मानती, बल्कि वह इसे अपनी फिटनेस का राज बताती हैं।
खुद अंजू ने एक इंटरव्यू के दौरान कबूल किया था कि अगर वह दिन में 40 बार चाय पीएंगी तो 40 बार धूम्रपान भी करेंगी। अंजू ने कहा था कि, 'मेरी सेहत का राज है 40 कप चाय के साथ 40 सिगरेट और रोज सुबह चार बजे सोना। मेरी इस लाइफस्टाइल से कई लोग डरते भी हैं और हमेशा पूछते हैं, क्या इससे आपको कोई फ़र्क नहीं पड़ता? लेकिन मेरे साथ ऐसा बिल्कुल नहीं है, मैं कई सालों से ऐसे ही जी रहा हूं मगर फिर भी फिट हूं।
स्मोकिंग से उन्हें एनर्जी मिलती है और वह इससे तरोताजा भी महसूस करती हैं। अंजू का मानना है कि भले ही सिगरेट पीना सेहत के लिए हानिकारक होता है, मगर सिगरेट पीने से ही उनकी सेहत अच्छी रहती है। अंजू ने आज तक शादी नहीं की है। खुद अंजू का राजेश खन्ना के साथ अफेयर भी सुर्खियों में रहा था।
किसी वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया। अंजू से ब्रेकअप के बाद राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया से शादी कर ली। राजेश खन्ना के बाद अंजू के वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर गैरी सोबर्स के साथ रिश्ते की खबरें सामने आईं। उनके घरवालों की नाराजगी के चलते ये रिश्ता भी शादी तक नहीं पहुंच पाया.