Bigg Boss12 : फिनाले से 2 हफ्ते पहले, ये दो कंटेस्टेंट के बीच छिड़ गई जंग
बिग बॅास 12 का ये एपिसोड टिकट टू फिनाले वीक का होगा। जहां पर एक तरफ नॅामिनेशन का दिलचस्प टास्क होगा। वहीं दूसरी तरफ फिनाले में जाने से पहले दीपिका और श्रीसंत के बीच हुई भयानक लड़ाई। तो चलिए जानते है कि आखिर किस वजह से हुई थी दीपिका और श्रीसंत के बीच लड़ाई,
बात की शुरुआत होती है रोमिल और सुरभि के बीच बहस से होती है उसी पर श्रीसंत कहते हैं कि दीपिका और करणवीर फिनाले में होंगे। चैनल के दो चेहरे फाइनल में होंगे। दीपिका भड़क जाती हैं। दीपिका कहती हैं कि हम सात लोग एक बराबर हैं। दीपिका वहां से उठ कर चली जाती हैं।
श्रीसंत की बात से दीपिका का रोकर हुआ बुरा हाल हो जाता है इसके बाद दीपिका जाकर श्रीसंत से कहती हैं कि आप मुझ पर ऐसा आरोप नहीं लगा सकते हैं। दीपिका कहती हैं कि मुझे आपके लिए सुनाया गया है। फिर भी मैं आपके साथ खड़ी हुई हूं।