बिग बॉस 14 खत्म हो चुका है लेकिन अब भी राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक की दुश्मनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। किसी न किसी वजह से राहुल वैद्य का नाम रुबीना दिलाइक से जुड़ ही जाता है।

कुछ समय पहले राहुल वैद्य रुबीना दिलाइक की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं। कुछ समय पहले ही राहुल वैद्य ने अपनी गर्लफ्रेंड दिशा परमार को प्राइवेट हेलीकॉप्टर की सैर करवाई थी। इस दौरान राहुल वैद्य व्हाइट ऑरेंज कलर की टीशर्ट में नजर आए। राहुल वैद्य की इस तस्वीर के साथ फैंस रुबीना दिलाइक की तस्वीर शेयर कर रहे हैं।

इस तस्वीर को देखकर पता चल रहा है कि राहुल वैद्य और रुबीना दिलाइक ने हूबहू एक जैसे कपड़े पहने हैं। वही रुबीना ही नहीं कुछ समय पहले अभिनव की तरह टीशर्ट पहने नज़र आये राहुल वैद्य।

Related News