Bigg Boss 14: रुबीना दिलैक की बहन को देख डोल गया था अली गोनी का भी दिल, फिर कह दी ये बात
रुबीना दिलैक की बहन ज्योतिका (नैना) बिग बॉस के घर में पहुंची थीं। उनकी खूबसूरती से हर कोई इम्प्रेस हो गया। आपको बात दे नैना के जाने के बाद अली गोनी ने मजेदार रिऐक्शन दिया था। इसपर रुबीना ने कहा कि नैना उनके घर में सबसे सुंदर हैं। अली उनके जाने पर दौड़ते हुए आए और बोले थे, अरे यार नैना, कभी-कभी बात कर लिया करो।
रुबीना की बहन ज्योतिका दिलैक यूट्यूब कॉन्टेंट क्रिएटर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्होंने बीटेक (फूड टेक) किया है। ट्रैवलिंग और कुकिंग उनकी हॉबीज हैं।
ज्योतिका ने 'बिग बॉस' के घर पर आकर रुबीना की खूब तारीफ की और उन्हें शेरनी कहा था। इस पर रुबीना काफी इमोशनल हो गई थीं। ज्योतिका अपनी बहन और जीजाजी के सपोर्ट में ट्विटर पर भी ऐक्टिव हैं।