12 साल बाद फिर नजर आएगी अजय और सैफ की दुश्मनी
इंटरनेट डेस्क| बॉलीवुड के जाने माने दो दिग्गज अभिनेता एक बार फिर बड़े पर्दे पर धूम मचाने आ रहे है। जी हाँ, हम बात कर रहे है अजय देवगन और सैफ अली खान की। एक बार बड़े पर्दे पर दोनों की दुश्मनी नजर आएगी।
हाल ही में उन्होंने दो बायोपिक का खुलासा किया है जिसमें वह लीड रोल में नजर आने वाले हैं। इसके अलावा अजय देवगन इन दिनों मराठा योद्धा तानाजी मालुसरे की बायोपिक 'तानाजी: द अनसंग वॉरियर' की शूटिंग में काफी बिजी हैं। फिल्म में वह तानाजी की भूमिका में नजर आएंगे।
हाल ही में इस फिल्म में हीरोइन को लेकर चर्चा जोरों पर थी। चुकीं यह फिल्म अजय देवन के होम प्रोड्क्शन के बैनर तले बन रही है तो इसलिए उम्मीद की जा रही है कि फिल्म में अजय देवगन की हीरोइन उनकी पत्नी काजोल ही बनेंगी। दोनों की जोड़ी काफी सालो बाद पर्दे पर नजर आएगी।
वहीं अब फिल्म के विलेन की चर्चा भी जोरों पर है। जिसको लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया में चल रही खबरों की मानें तो अजय देवगन की इस फिल्म में सैफ अली खान विलेन के रोल में नजर आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ तो दोनों सालो बाद फिर एक दूसरे के दुश्मन बनेंगे।