बॉलीवुड हिट मैन धर्मेंद्र 8 दिसंबर को अपना 83वां बर्थडे मना रहे हैं। आज जन्मदिन के मौके पर हम धर्मेंद्र की लाइफ से जुड़ी कुछ बातों का जिक्र करेंगे जिसके बारे में सायद ही आपको पता होगा। फिल्म शोले तो आपको याद होगा क्योकि भारतीय सिनेमा के इतिहास में ये फिल्म मील का पत्थर साबित हुई।

शोले फिल्म की शूटिंग में धर्मेंद्र की एक गलती के कारण अमिताभ बच्चन की जान जा सकती थी। फिल्म के क्लाइमैक्स के दौरान जब जय वीरू और बसंती को बचा लेता है। भागते वक्त वीरू सामने रखे बक्से में लात मारता है और वहां रखी गोलियां जेब में भर लेता है।

शोले की शूटिंग के दौरान इस सीन को रीयल दिखे इसके लिए डायरेक्टर ने रीयल गोलियां मंगा ली। वहीं, कई रिटेक के बावजूद धर्मेंद्र से बक्सा नहीं खुला। ऐसे में धर्मेंद्र ने जब बक्सा खोला तो गोलियां जेब में भरने के अलावा बंदूक में भर ली। धर्मेंद्र से गुस्से में हवाई फायरिंग कर डाली। धर्मेंद्र की गोलियों से अमिताभ बच्चन बाल-बाल बच गए थे।

Related News