Bigg Boss 14: घर का अगला कैप्टन बनीं Rakhi Saant, अब घरवालों की आएगी शामत
बिग बॉस 14 में दर्शकों को लगातार झटके मिल रहे हैं। बिग बॉस 14 के आने वाले एपिसोड में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा। बिग बॉस ने बीते दिनों ही घरवालों को एक टास्क दिया था, जिसके बाद कैप्टेंसी के दावेदारों का चुनाव होना था। इस टास्क को जीतकर राखी सावंत और सोनाली फोगाट कैप्टेंसी की दावेदार बन चुकी हैं। फैमिली टास्क के दौरान घर में आए सदस्य इन दोनों को वोट देकर किसी एक को घर का अगला कैप्टन बनाएंगे। ताजा जानकारी की मानें तो अभी तक राखी सावंत को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं।
अगर आप सोच रहे हैं कि राखी सावंत को किन-किन प्रतियोगियों के रिश्तेदारों के वोट मिले हैं तो हम बता दें कि राखी सावंत के ऊपर निक्की तम्बोली की मां, अभिनव शुक्ला की दोस्त शिल्पा और एजाज खान के भाई ने भरोसा जताया है। इन दोनों के वोट्स के दम पर राखी सावंत बिग बॉस 14 की नई कैप्टन बन गई हैं।
सोनाली फोगाट की बात करें तो उन्हें राहुल वैद्य की मां,और अली गोनी की बहन का सपोर्ट मिला है लेकिन सोनाली की बेटी वोट नहीं कर पायीं। अगर सोनाली को ये तीसरा वोट मिल जाता तो उनमें और राखी में टाई हो जाता और फिर बिग बॉस को घर का नया कप्तान चुनने के लिए कोई दूसरा रास्ता अपनाना पड़ता।