Bigg Boss 14: इस वजह से शो छोड़कर जाना चाहते है मनु पंजाबी!
इस दिनों बिग बॉस के घर में बहुत से तड़का देखने को मिल रहा है, वैसे अभी बिग बॉस 14 में एक बार फिर नया ट्विस्ट देखने को मिलेगा, शो के अपकमिंग एपिसोड में विकास गुप्ता की री-एंट्री होगी,लेकिन उनके आने के साथ ही घर का एक स्ट्रॉन्गेस्ट सदस्य मनु पंजाबी बिग बॉस के घर को अलविदा कहने वाला है, जी हां, मनु पंजाबी बहुत जल्द शो छोड़ने वाले हैं।
मनु पंजाबी के फैंस के लिए ये शॉकिंग खबर है, बिग बॉस के फैन पेज खबरी ने एक ट्वीट कर बताया कि मनु पंजाबी शो से एलिमिनेट हो गए हैं, रिपोर्ट में इसके पीछे मनु की खराब हेल्थ कंडिशन बताई गई है।
रिपोर्ट के मुताबिक मनु को पैर की दिक्कत है, पैरों की ट्रीटमेंट के लिए मनु को शो छोड़ना पड़ रहा है, लेकिन मनु ठीक होने के बाद वापस शो में एंट्री ले सकते हैं।