Bigg Boss 14: अली से शादी के लिए जैस्मिन के पैरेंट्स हुए राजी, बस अली के बाहर आते ही दोनों करेंगे शादी
बिग बॉस 14 की कंटेस्टेंट जैस्मिन भसीन को इस वीकेंड का वार पर शो छोड़कर जाना पड़ा, जैस्मिन ने घर में पुरे 100 दिन बिताए है, जिसके बाद उन्होंने घर के साथ घरवालों को अलविदा कह दिया। जैस्मिन के घर से जाते ही अली घर में बहुत परेशान दिखे वो जैस्मिन के लिए काफी रोये भी लेकिन आपको बता दे टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, जैस्मिन ने कहा, "जब अली बाहर आएंगे तो मैं जरूर अली के माता-पिता से मिलूूंगी, मुझे अली से प्यार हो गया है और यह एक खूबसूरत एहसास है."
अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हुए जैस्मिन ने आगे कहा, "मुझे इस साल शादी करने में कोई दिक्कत नहीं है, मेरे माता-पिता इसको लेकर ठीक भी हैं, जैसे ही अली घर से बाहर आएंगे तो मैं उनके पेरेंट्स से मिलूंगी।
हमें यह जानने है कि उनके माता-पिता का इस बारे में क्या कहना है, मैं अली के पेरेंट्स से कई बार मिली भी हूं, लेकिन पहले हम सिर्फ दोस्त थे, एक बार बस अली के पेरेंट्स हमारे रिश्ते को स्वीकार कर लें, तो मैं ज्यादा इंतजार ना करते हुए शादी कर लूंगी।