देखा जाए तो इस सीजन में जो कंटेस्टेंट्स सबसे ज्यादा मजबूती से उभरकर सामने आए हैं, उनमें रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, अली गोनी और राहुल वैद्य शामिल हैं। रुबीना और अभिनव एक सिलेब्रिटी कपल तो हैं हीं, उनका फैन बेस भी काफी मजबूत है। सीजन के पहले दिन से ही रुबीना हर टास्क और हर मुद्दे में अपनी राय को मजबूती से रखती आई हैं। शायद इसीलिए रुबीना को 'शब्दों की रानी' भी कहा जाता है। रुबीना चाहे जितनी बार भी नॉमिनेट हुई हों, उनकी तगड़ी फैन फॉलोइंग ने उन्हें हर बार बचाया है। ऐसे में विनर के तौर पर चर्चा तो रुबीना दिलैक की ही है।

ट्रॉफी के लिए अली गोनी, रुबीना दिलैक के लिए कांटे की टक्कर साबित होते नजर आ रहे हैं। अली गोनी ने 'बिग बॉस 14' में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री की थी। उनकी घर में एंट्री के साथ ही शो में एक अलग लेवल की एनर्जी आ गई थी। घरवालों के साथ अली गोनी की केमिस्ट्री और टास्क में स्ट्रैटिजी ने फैन्स का दिल जीता।

अली की कई ऐसी खूबियां हैं जो उन्हें बिग बॉस की ट्रॉफी तक पहुंचा सकती हैं। अली गोनी घर में सबसे लॉयल कंटेस्टेंट माने जाते हैं। राहुल वैद्य के साथ दोस्ती को उन्होंने हर स्थिति में निभाया है और हमेशा राहुल के साथ खड़े नजर आए हैं। किसी से झगड़ा भी हो जाए तो वह उसे दिल से नहीं लगाते और भूल जाते हैं। लेकिन हां अगर कोई गलत करे तो उसे मुंहतोड़ जवाब भी देते हैं। सबसे बड़ी बात, लगभग हर 'वीकेंड का वार' में अली गोनी को सलमान खान से पॉजिटिव फीडबैक ही मिला है। जोकि रुबीना दिलैक के साथ कम ही हुआ है।

Related News