Bigg Boss 14: फिनाले से पहले घर से बेघर होंगे 4 कंटेस्टेंट्स, इन दिन खत्म होगा शो
Bigg Boss 14 के मेकर्स ने इस सीजन को दिलचस्प बनाने के लिए कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। देखा जाए तो अब तक बिग बॉस का फिनाले हो जाना चाहिए था लेकिन मेकर्स ने नए-नए ट्विस्ट लाकर इस शो को और भुनाने की कोशिश की। देखते ही देखते ही टीआरपी लिस्ट में ये शो अच्छे अंक बटोरने लगा।
इस बीच अब हर कोई इस बात को लेकर कन्फ्यूज है कि आखिर इस शो का फिनाले कब होगा? ताजा जानकारी की मानें तो सलमान खान के इस शो का फिनाले 21 फरवरी को होने वाला है। साथ ही ऐसा भी सुनने में आ रहा है कि फिनाले से पहले इस शो से सिर्फ चार लोगों को ही बेघर किया जाएगा।
देखा जाए तो इस समय हर एक कंटेस्टेंट शो में कुछ ना कुछ जरूर कर रहा है। आपस में सभी की तुलना की जाए तो निक्की तम्बोली, सोनाली फोगाट, राहुल वैद्य और अर्शी खान इस समय दर्शको को ज्यादा एंटरटेन नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे में कंटेट के आधार में इन चारों सदस्यों को शो से बाहर किया जा सकता है।