बिग बॉस13: जब देर रात तक बेड पर सिद्धार्थ और शहनाज़ करते दिखे ये हरकत, जानें फिर क्या हुआ
बिग बॉस सीजन 13 में कुछ दिन पहले ही हिन्दुस्तानी भाऊ, खेसारी लाल और कांटा लगा गाने से मशहूर हुई अभिनेत्री शेफाली का वाइल्ड कार्ड एंट्री हुआ था। वहीं घर से बेघर हुई रश्मि देसाई और देवोलीना भट्टाचार्जी का दोबारा बिग बॉस के घर में एंट्री हुई है। बता दें कि बीते कुछ एपिसोड में आप सभी देखे होंगे की कैसे दो बेस्ट फ्रेंड सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज़ गिल के बीच झगड़े हो गए।
लेकिन एक एपिसोड में दिखाया जाता है कि शहनाज शेफाली से कहती हैं कि वो सिद्धार्थ को मिस करती हैं। जिस पर शेफाली कहती हैं कि उन्हें सिद्धार्थ से जाकर बात करनी चाहिए। दोनों के बीच अच्छी दोस्ती रह चुकी है।
शहनाज से बात करने के बाद शेफाली सिद्धार्थ के पास जाती हैं और बताती हैं कि शहनाज उनसे पैचअप करना चाहती है लेकिन वो उनसे बात करने से डरती हैं। रात में जब सिद्धार्थ सोते हैं तो शहनाज उनके पास आती हैं और बेड पर फूल रख देती हैं। ये देख सिद्धार्थ हंसने लगते हैं। शहनाज दोबारा आती हैं और बेड के पास रखे टेबल पर कुछ सामान रखने लगती हैं। इसी बीच सिद्धार्थ उठते हैं और शहनाज का हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ओर खींच लेते हैं और गले लगा लेते हैं।