Bigg Boss 13: फिनाले से पहले बदले-बदले नजर आए सिद्धार्थ, शहनाज के साथ किया कुछ ऐसा कि हर कोई रह गया हैरान
बिग बॉस 13 के घर में इस समय सभी कंटेस्टेंट्स के बीच कैप्टेंसी टास्क चल रहा है। दर्शकों के बीच अभी भी इस टास्क को लेकर बेताबी बनी हुई कि कौनसा घरवाला इस हफ्ते का नया कैप्टन बनेगा। इस टास्क के दौरान जहां कई सदस्यो के बीच नोक जोक चल रही है। वहीं कुछ सदस्य ऐसे भी जो एक दूसरे के इस टास्क में फुल सपोर्ट कर रहे हैं।
वैसे घर के स्ट्रांग कंटेस्टेंट्स सिद्धार्थ और शहनाज की बात करे तो इन दिनों सिद्धार्थ बहुत बदले बदले से नज़र आ रहे है, लेटेस्ट प्रोमो में सिद्धार्थ शुक्ला ने शहनाज को अपने पास बुलाते हैं और शहनाज कहती दिखाई दे रही हैं "सिद्धार्थ तूने मुझे एक बार भी मिस नहीं किया। सिद्धार्थ किस कर यहां पर सिद्धार्थ अगर तूने किस नहीं कि तो मैं एक बार भी नहीं आऊंगा यहां पर।" इसके बाद सिद्धार्थ शहनाज की बात की बात मानते हुए उनके माथे पर किस करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
फैंस को सिद्धार्थ और शहनाज की बीच की ये क्यूट मोमेंट सोशल मीडिया पर काफी पसंद आ है। वैसे अब लगता है सिद्धार्थ और शहनाज के बीच का नोक झोंक ख़तम हो गया है, धीरे धीरे दोनों के बीच प्यार दिख रहा है।