बिग बॉस13: माहिरा की गर्दन पर लव बाइट की निशान देख इनसिक्योर हुए सिद्धार्थ
बिग बॉस13 अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। विनर की घोषणा कुछ ही दिनों में सलमान खान अपने स्पेशल एपिसोड में कर देगें। वैसे इन दिनों शहनाज और सिद्धार्थ के बीच नाराजगी चल रही है दोनों के बीच दूरिया आती नजर आ रही है। लेकिन शुरुआत में सिद्धार्थ शुक्ला के कट्टर दुश्मन बने माहिरा शर्मा और पारस छाबड़ा अब सिद्धार्थ के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करते दिख रहे हैं।
बिग बॉस के बीते एपिसोड में सिद्धार्थ शुक्ला माहिरा शर्मा के साथ मस्ती मजाक करते हुए भी नजर आए। सिद्धार्थ शुक्ला को माहिरा की गर्दन पर एक निशान नजर आता है। निशान को देखने के बाद सिद्धार्थ माहिरा की खिंचाई करते हुए कहते हैं कि- ये लव बाइट है क्या? माहिरा सिद्धार्थ के इस से कहती हैं कि ये इंफेक्शन है।
लेकिन सिद्धार्थ इसपर माहिरा का मजाक उड़ाते हुए कहते हैं कि फिर तो तुम्हारी मॉम ने ये भी देखा होगा कि इंफेक्शन कैसे हुआ और वायरस ने कैसे तुमपर अटैक किया।