Bigg Boss 13:FINALE की रेस से बाहर हुईं रश्मि देसाई, अब मुकाबला इन 3 कंटेस्टेंट के बीच
बिग बॉस 13 का फिनाले आज रात को टेलिकास्ट किया जाएगा उससे पहले शो से जुड़ी कई खबरें सामने आ रही हैं। पहले खबर आई कि पारस छाबड़ा और आरती सिंह शो से बाहर हो गए हैं। अब खबर आ रही है कि पारस, आरती के बाद रश्मि देसाई भी टॉप 3 में जगह नहीं बना पाई हैं। बिग बॉस के बारे में सटीक जानकारी देने वाले फैन पेज mrkhabri_official के मुताबिक रश्मि देसाई शो की विनर रेस से बाहर हो गई हैं।
यानी अब मुकाबला सिद्धार्थ शुक्ला, शहनाज़ कौर गिल और आसिम रियाज़ के बीच होगा। अब इन तीनो के बीच कौन होगा विनर ये तो आज पता चल जायेगा।
अब तक लगाए गए अनुमानों के मुताबिक जिन दो कंटेस्टेंट्स के नाम विनर के दावेदारों में सबसे ऊपर आ रहे हैं वो दो कंटेस्टेंट हैं सिद्धार्थ शुक्ला और आसिम रियाज़। दोनों के बीच कड़ा मुकाबला बताया जा रहा है। लेकिन mrkhabri_official पर शेयर की गई जानकारी के मुताबिक सिद्धार्थ शो के विजेता बनेंगे और आसिम फर्स्ट रनर अप। शहनाज़ तीसरे नंबर पर रहेंगी जब्कि रश्मि देसाई चौथे नंबर पर रहकर बाहर हो जाएंगी।