छोटे पर्दे की एक्ट्रेस कविता कौशिक का बड़ा फैसला
छोटे पर्दे की एक्ट्रेस कविता कौशिक और उनके पति रोनित विश्वास ने एक फैसला लिया है जो शायद किसी भी माँ- बाप के लिए सोचना भी मुमकिन नही लेकिन आज की पीड़ी के विचार कल की पीड़ी से बिल्कुल अलग है| और जब फैसले खुद की जिंदगी के हो तो फिर किसी की दखलंदाजी की कोई जरुरत नही रह जाती है |
ऐसा ही एक बोल्ड फैसला कविता कौशिक और उनके पति रोनित विश्वास ने लिया है कि वह कभी बच्चा पैदा नहीं करेंगे। इसका कारण बताते हुए कविता ने बताया -
''मैं बच्चे के साथ अन्याय नहीं करना चाहती। अगर में अपने 40's में बच्चा पैदा करती हूं तब तक मेरा बच्चा 20 साल का होगा, तब तक हमारा बुढ़ापा आ जाएगा। मैं नहीं चाहती की मेरे बच्चे को अपने 20's में अपने बूढ़े माता-पिता का ख्याल रखना पड़े।''
उन्होंने आगे कहा- ''हम इस दुनिया को थोड़ा हल्का बनाना चाहते हैं और अपने बच्चे को मुंबई जैसी भीड़ वाली जगह और स्ट्रगल में नहीं डालना चाहते।''
कविता ने बताया कि उन्हें और उनके पति को एक-दूसरे में ही पेरेंट और बच्चा दिखता है। ''रोनित जब जवान थे, तब उन्होंने अपने माता-पिता को खो दिया था। सिंगल चाइल्ड होने के नाते मुझे अपने घर को चलाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ी थी। इसलिए अब हम बच्चों की तरह जिंदगी एंजॉय कर रहे हैं। कभी-कभी मैं उनके पिता की तरह बर्ताव करती हूं और वह मेरे मम्मी की तरह। हमारी जिंदगी में जो कमी रही है वह हम पूरा कर देते हैं।''
बहुत खूब कविता पुरानी और रुढ़िवादी विचारधारा को तोड़ने के लिए | लोगो की सोच है की हमारा बच्चा हमारी बुढ़ापे में देखभाल करेगा | और इसी सोच के साथ अपने बच्चों को बड़ा करते है| चलो कोई तो है जिसने इस विचारधारा पर पहल की|