बहुत जल्द बिग बॉस 13 का फिनाले होने वाला है, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए तीन लोग नॉमिनेटेड हैं। ये तीन लोग आरती सिंह, माहिरा शर्मा और शहनाज कौर गिल हैं। सलमान ने घरवालों को खुद बताया कि देर रात कोई एक घर से बेघर हो जाएगा। सलमान खान 'बिग बॉस' के घर से बेघर होने के लिए आरती सिंह का नाम लेते हैं।

ये बात सुनकर आरती निराश होकर बोलती हैं कि आई लव यू सर, लेकिन सलमान ने घरवालों को बताया कि ये मजाक था। सलमान ने एविक्शन में ट्विस्ट लाते हुए कहा कि इसलिए तुम नहीं जा रही। तो तुम बैठ जाओ।

सलमान ने कहा कि अब दो लोग बचे हैं। शहनाज और माहिरा। सलमान ने फिर कहा माहिरा जा रही हैं इसके बाद शहनाज का नाम लिया। हालांकि बाद में सलमान ने कहा कि कोई भी अभी बेघर नहीं हो रहा है। इतना जरूर है कि कोई एक या तो एक घंटे बाद या फिर देर रात जरूर बाहर जाएगा। अब देखना ये है कि बिग बॉस 13 के इस हफ्ते कौन सा कंटेस्टेंट घर से बाहर जाता है।

Related News