बिग बॉस 13 में आसिम रियाज और हिमांशी खुराना एक दूसरे से प्यार का इजहार कर चुके हैं। दोनों अब घरवालों से अलग एक साथ ही दिखते हैं और अकेले बैठकर बाते करते रहते हैं। लेकिन आपको बता दे कि घर में हिमांशी के बाद जैसे विकास गुप्ता आए, वैसे विकास सिद्धार्थ शुक्ला के कनेक्शन बनकर आए हैं। विकास गुप्ता ने घर में आते ही आसिम रियाज के शो के बाहर के अफेयर के बारे में शहनाज को बताया।


विकास की ये बात सुनकर आसिम के भाई उमर रियाज भड़क उठे हैं। आसिम के भाई ने इंस्टाग्राम पर वीडियो साझा किया है जिसमे कहा है , विकास तुम तो हमारे दोस्त भी नहीं हो तो फिर उसकी निजी जिंदगी के बारे में कैसे जानते हो।

उमर ने आगे कहा- हमेशा यही कहा है कि आसिम सिंगल है और तुम नेशनल टेलीविजन पर ये बोल रहे हो। मैं उसका बड़ा भाई हूं या तुम हो। मुझे पता है कि वो ऐसा क्यों कर रहा है। जब विकास शो में थे तो आसिम ने उनकी एक नहीं सुनी थी। विकास आसिम को बदनाम करना चाहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि वो सिद्धार्थ के दोस्त हैं। इस वक्त आसिम और सिद्धार्थ की बन भी नहीं रही है।

Related News