BIGG BOSS 12: दीपिका कक्कड़ बनीं विजेता, श्रीसंत दूसरे नंबर पर
बिग बॅास 12 का सफर फैंस के लिए खत्म हो चुका है। तीन महीने के इंतजार के बाद इस सीजन को अपना विनर मिल गया है। वो विनर और कोई नहीं बल्कि टीवी की संस्कारी बहू दीपिका कक्कड़ हैं। दीपिका अपने भाई श्रीसंत के साथ फिनाले की रेस में पहुंची। 15 हफ्ते से चल रहे इस शो में जबरदस्त मसाला देखने को मिला।
जहां दीपिका को सबसे ज्यादा पसंद किया गया और ग्रैंड फिनाले में सबसे ज्याद वोट भी दिए। वहीं दीपक ठाकुर यहां से बजर राउंड में 20 लाख रुपए लेकर एग्जिट हुए। श्रीसंत दूसरे नंबर रहे। वहीं रोमिल तीसरे और करनवीर बोहरा चौथे रनरअप रहे।
जहां पर बिग बॅास के मंच पर विनर का नाम सुनते ही शोएब ने दीपिका को गोद में उठा लिया। ये पहले से ही तय था कि श्रीसंत फिनाले तक पहुंच सकते हैं। श्रीसंत भी गेम को अपने तरीके से कभी निगेटिव तो कभी सकारात्मक तरीके से खेल रहे हैं। लेकिन इन सबके बीच दीपिका कक्कड़ एकमात्र ऐसी कंटेस्टेंट हैं जो कि इस सीजन की विनर बनने की पूरी हकदार रही हैं।