Bigg Boss 12: करणवीर बोहरा को विजेता देखना चाहती है टीवी की यह अभिनेत्री
दिन पर दिन बिग बॉस 12 और भी रोचक होता जा रहा है, रियलिटी शो 'बिग बॉस 12' का फिनाले में अब सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है। ऐसे में दर्शक अपने-अपने पसंदीदा कंटेस्टेंट को जिताने की पूरी कोशिस कर रहे हैं। अभी हाल ही में 'बिग बॉस 12' के घर से सोमी खान बेघर हुई उसके बाद सोमी खान ने बहार आकर मीडिया वालों से बातचीत करने के दौरान दीपक ठाकुर को खिताब का प्रबल दावेदार माना है। उन्होंने कहा मेरे ख्याल से दीपक इस बार बिग बॉस 12 का ये शो जीत सकते है।
कई टीवी स्टार श्रीसंत, दीपिका और रोमिल चौधरी के जीतने की भी भविष्यवाणी कर रहे हैं। लेकिन 'बिग बॉस 12' के फिनाले के पहले टीवी अभिनेत्री व 'बिग बॉस' की पूर्व विजेता श्वेता तिवारी ने दर्शकों से अभिनेता करणवीर बोहरा को प्यार देने और जिताने की अपील की है।
टीवी शो 'कसौटी जिंदगी के' की अभिनेत्री श्वेता तिवारी रह चुकी श्वेता तिवारी ने ने कहा, "कृपया हर कोई इस बेहतरीन शख्स करणवीर बोहरा को अपना प्यार और समर्थन दे और उसे विजेता के रूप में लौटने का मौका दें।