Bigg Boss 12: सोमी खान से शादी करना चाहते हैं दीपक, लेकिन जबाब ने किया निराश
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
बिग बॉस 12 में घर में दिवाली से पहले जला प्यार का दिया बात करे दीपक ठाकुर और सोमी खान के बीच प्यार पनपता नजर आ रहा है। अनूप जलोटा के जाने के बाद अब सोमी और दीपक नए लव बर्ड्स बन रहे हैं। सुरभि के कहने पर दीपक ने सोमी खान को किया प्रपोज़ लेकिन जबाब में सोमी ने खा हम बस दोस्त है। अब दीपक ठाकुर ने सोमी से शादी करना करना चाहते हैं।
गुरुवार को टेलिकास्ट हुए एपिसोड में दीपक ठाकुर एक बार फिर सोमी के साथ फ्लर्ट करने की कोशिश कर रहे थे। इस पर सोमी नाराज हो गई। इसके बाद शिवाशीष दीपक से पूछते हैं कि तू सोमी के साथ शादी करना चाहता है, इस पर दीपक कहते हैं कि हां वो सोमी से शादी करने के लिए तैयार है।
दीपक और सोमी के बारे ऐसी कोई बात हो ये सोमी बिलकुल नहीं चाहते वो नहीं चाहतीं कि दीपक ठाकुर को लेकर उन्हें इस मसले में जोड़ा जाए। उन्होंने इस बारे में दीपक ठाकुर को भी साफ शब्दों में कहा है।