बंगाल के इस जगह बना सुशांत सिंह राजपूत का पहला वैक्स स्टैच्यू, विडिओ देख इमोशनल हुए फैन्स
बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून को निधन हो गया था। सीबीआई से लेकर ईडी और एनसीबी जैसी एजेंसीज इस केस में अलग-अलग एंगल से जांच कर रही हैं। इस बीच सुशांत के फैन्स ने मांग रखी थी कि लंदन के मैडम तुसाद म्यूजियम में एक्टर का स्टैच्यू लगाया जाए। हालांकि, यह प्रक्रिया चल ही रही थी कि इस बीच पश्चिम बंगाल के आसनसोल के कलाकार सुसांता रे ने सुशांत सिंह राजपूत को खास तरीके से ट्रिब्यूट दिया है।
उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का एक वैक्स स्टैच्यू बनाया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये सुशांत का पहला वैक्स स्टैच्यू है। 17 सितंबर को इस स्टैच्यू का अनावरण किया गया। बताया जा रहा है कि सुशांत के इस स्टैच्यू को म्यूजियम में रखा जाएगा। ये म्यूजियम आम जनता के लिए भी खुला रहेगा
सुशांत के स्टैच्यू की तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। सुशांत के स्टैच्यू की वायरल तस्वीरें देखकर उनके फैन्स इमोशनल हो गए। लेकिन आपको बता दे सुशांत के निधन को 3 महीने बीत चुके हैं। अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि उन्होंने खुदकुशी की थी या फिर उनका किसी षड्यंत्र के तहत मर्डर किया गया था। इसकी जांच अभी जारी है।Wax Statue of Sushant Singh Rajput in Asansol (West Bengal)#ArrestSSRKillersNowpic.twitter.com/h0v5JLShzk— The Katrina kaif (@officiakatrina) September 17, 2020