Big Breaking : एक नहीं दो अश्लील App से पैसा कमाते थे Raj Kundra, जानें हर दिन कितना पैसा होता था अकॉउंट में जमा, देखें अकॉउंट डिटेल्स
मुंबई पुलिस ने राज कुंद्रा को अश्लील कंटेंट बनाने और उसे पब्लिश करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनका नाम Hotshot ऐप के साथ जोड़ा जा रहा था लेकिन अब एक नई ऐप Hothitमें और भी कई पुष्टि हुई है। इसमें राज कुंद्रा ने अश्लीलता की सारी हदें पार कर ली है। उनकी अकॉउंट डिटेल्स भी लीक हुई है।
अकॉउंट डिटेल्स को देख कर समझ आ जाता है कि उनके पास अकाउंट में HOTHIT से पैसा आया है। ये वो पैसा था जो व्यूअर्स अश्लील कंटेंट देखने के लिए सब्सक्राइब करके ऐप को दिया करते थे। ये ऐप पहले पब्लिक डोमेन में मौजूद था और इतना ही नहीं टेलीग्राम पर भी इसका डेटा स्ट्रीम किया जा सकता था।
इस ट्रांजेक्शन की वो लिस्ट जिसमे साफ दिखाई दे रहा है कि कुंद्रा को हर दिन लाखों रुपये की कमाई होती थी। आप देख सकते हैं कि हॉटहिट से राज कुंद्रा कितने पैसे कमाते थे?
यहां देखें ब्योरा
20 दिसंबर 2020 को 3 लाख रुपए जमा हुए
25 दिसंबर 2020 को 1 लाख रुपए जमा हुए
26 दिसंबर 2020 को 10 लाख रुपए जमा हुए
28 दिसंबर 2020 को 50 हज़ार रुपए जमा हुए
3 जनवरी 2021 को 2 लाख 5 हज़ार रुपए जमा हुए
10 जनवरी 2021 को 3 लाख रुपए हॉटहिट के अकाउंट में जमा हुए
13 जनवरी 2021 को 2 लाख रुपए हॉटहिट के अकाउंट में जमा हुए
20 जनवरी 2021 को 1 लाख रुपए जमा हुए
23 जनवरी 2021 को 95 हज़ार रुपए जमा हुए
3 फ़रवरी 2021 को दो लाख 70 हज़ार रुपए जमा हुए थे