बिग बॉस 12: पहली बार कालकोठरी में पहुंचे श्रीसंत, इस बार कैप्टन से हुई तीखी बहस
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
कलर्स पर प्रसारित होने वाला रियलीटी शो बिग बॉस लगातार सुर्खियों में छाया हुआ है। फैंस को शो में आ रहे ट्वीस्ट और कंटेस्टेंट के बीच खेले जा रहे टास्क की वजह से शो में और भी रोमांचित नजर आ रहा है। शो में दूसरी बार घर का कैप्टन बनने को लेकर टास्क हुआ जिसकी वजह से कंटेस्टेंट के बीच लड़ाईयां और तीखी बहस देखने को मिली।
इस हफ्ते कैप्टेंसी टास्क में शो से बाहर हो चुके रोमिल जिसने शो में वापसी की और वाइल्र्ड कार्ड से घर में एंट्री करने वाली सुरभी राणा जीते और घर के नए कैप्टन बने। हालांकि उनके कैप्टन बनने के बाद खान सिस्टर्स ने इसका विरोध किया।
जब कालकोठरी की सजा के लिए किसी का नाम देने की आई तो घर के भीतर मौजूद सदस्यों की वोटिंग के आधार पर श्रीसंत, नेहा पेडनेकर और करणवीर का नाम आता है। जिसके बाद बिग बॉस तीनों को जेल की सजा सुनाते है। शो में पहली बार था जब श्रीसंत कालकोठरी में पहुंचे थे।
कालकोठरी की सजा मिलने के बाद श्री संत, करणवीर और रोमिल के बीच जबरदस्त बहस हुई जिसके बाद शो में कई बार अपना आपा खो देने वाले श्रीसंत एक बार फिर काफी एग्रेसिव नजर आएं। श्री संत, करणवीर और रोमिल के बीच जबरदस्त लड़ाई हुई और वे रोमिल को कालकोठरी खोलने के लिए कहते हैं। इस दौरान श्रीसंत अपना माइक निकाल कर फेंक देते है और फिर खुद को वॉशरूम में बंद कर लेते है।