बिग बॉस: युविका-प्रिंस ही नहीं बल्कि शो में इन कंटेस्टेंट में भी बढ़ी थी नजदीकियां
बॉलीवुड की रोजाना की चटपटी खबरों के लिए हमें फॉलो करें और नीचे दिए लाइक के बटन पर क्लिक करे। हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगे, कमेंट करके जरूर बताएं।
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट प्रिंस नरूला ने अपनी गर्लफ्रेंड युविका चौधरी से शादी कर ली हैं और दोनों की शादी बहुत ही धूम-धाम से हुई। प्रिंस और युविका की पंजाबी रीति रिवाजों से शादी हुई थी। शादी के बाद प्रिंस और युविका की कई तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। दोनों की लवस्टोरी टेलीविजन पर प्रसारित होने वाले शो बिग बॉस के घर में शुरू हुई थी।
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि प्रिंस नरूला और युविका चौधरी का प्यार बिग बॉस सीजन 9 में शुरू हुआ था। लेकिन ये पहली बार नहीं है जब बिग बॉस के घर में कंटेस्टेंट के बीच प्यार शुरू हुआ हो। इस कपल से पहले भी बिग बॉस के घर में कई लवस्टोरी बन चुकी हैं। तो चलिए आपको बताते है बिग बॉस में शुरू हुई लवस्टोरी के बारे में
सारा खान और अली मर्चेंट
सारा खान और अली मर्चेंट की स्टोरी बिग बॉस सीजन 4 में शुरू हुई थी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि शो में दोनों का प्यार इतना आगे बढ़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे से शादी कर ली थी। हालांकि शो से बाहर होने के बाद दोनों के बीच सबकुछ ठीक न होने की वजह से शादी टूट गई।
अरमान कोहली और तनीषा मुखर्जी
अरमान कोहली और एक्ट्रेस तनिषा मुखर्जी का प्यार सीजन 7 में शुरू हुआ था। शो के दौरान दोनों के बीच रोमांस देखने को मिला। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तनिषा अभिनेत्रभ् काजोल की बहन हैं।
कुशाल टंडन और गौहर खान
सीजन 7 सात में कुशाल और गौहर खान के बीच नजदीकियां दिखाई दी और दोनों ही शो के दौरान सुर्खियों में छाए रहे। गौहर खान शो की विजेता बनी थी और ट्रॉफी लेकर ही बाहर आईं। शो खत्म होने के बाद भी दोनों के प्यार के बहुत चर्चे हुए। दोनों ने साथ में एक एल्बम में भी किया।
वीना मलिक और अश्मित पटेल
बिग बॉस सीजन 10 में पाकिस्तानी मॉडल और एक्ट्रेस वीना मलिक भी शामिल हुई थी। इस सीजन में वीना मलिक और अश्मित पटेल संग रोमांस करते नजर आए।
पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा
पुनीश शर्मा और बंदगी कालरा का रिलेशन सीजन 11 में हुआ था। सीजन के दौरान दोनों ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बंटोरी।