बिग बॉस12: एक साथ नॉमिनेट हुए ये 5 कंटेस्टेंट, टास्क के बाद हुआ बड़ा हंगामा
बिग बॉस 12 कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाला सबसे पॉपुलर शो है। शो में होने वाले टास्क की वजह से कंटेस्टेंट में लड़ाईयां और झगड़े होत हुए नजर आ रहे है। हालांकि 'बिग बॉस 12' अब अंतिम पड़ाव पर पहुंचने वाले है और 70 दिन पूरे हो चुके हैं। धीरे-धीरे लोग घर से बाहर होते जा रहे हैं।
सोमवार को नॉमिनेशन टास्क हुआ जिसमें बड़ा ट्विस्ट देखने को मिला। घर की कैप्टन सुरभि राणा को नॉमिनेशन की जिम्मेदारी दी गई और उन्होंने इस मौके का पूरा इस्तेमाल किया। सुरभि ने घर से बेघर होने के लिए 4 कंटेस्टेंट को नॉमिनेट कर दिया।
सुरभि की कैप्टेंसी में इस हफ्ते रोमिल चौधरी, दीपक ठाकुर, दीपिका कक्कड़ इब्राहिम और जसलीन नॉमिनेट हो गए हैं। इस हफ्ते हुए नॉमिनेशन टास्क में घर के सदस्यों को 2 टीमों में बांटा गया था। पहली टीम में रोमिल, दीपक, दीपिका और जसलीन थे। दूसरी टीम में श्रीसंत, रोहित, करणवीर और सोमी साथ थे।
टास्क के दौरान सुरभि और रोमिल के बीच झगड़ा भी होता है। पिछले कुछ दिनों से सुरभि और रोमिल के बीच लड़ाई हो रही है और गेम को लेकर दोनों का ईगो क्लैश हो रहा है। जिसकी वजह से घर में तनाव देखने को मिल रहा है।