बिग बॉस 12: इन कंटेस्टेंट ने जीती पहली कैप्टेंसी, घर में एक बार फिर हुआ घमासान
टेलीविजन के लोकप्रिय शो बिग बॉस सीजन 12 को शुरू हुए महज कुछ ही दिन हुए है और शो में हंसी, मजाक और लड़ाईयां शुरू हो गई है। शो में पहले ही दिन हुए खुलासे के बाद कुछ कंटेस्टेंट सुर्खियों में बन गए है और हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है।
जहां दूसरे टास्क में राजा बने अनूप जलोटा को खुश करने की जरूरत है। तीन दावेदारों दीपिका, कृति और रोशमी अनू को खुश करने की कोशिश करती है। जिसके लिए दीपिका दिल चीज क्या है पर डांस करती है और अनूप को खुश करने की कोशिश करती है वही रोशमी पूल में स्वीमिंग करती है जिससे खुश होकर अनूप उन्हें फूल देते है।
वही पहले कैप्टन के लिए हुई जंग में कॉमनर्स खान सिस्टर्स और सेलिब्रिटी दीपिका कक्क्ड़ को हराते हुए कृति और रोशमी की जोड़ी कैप्टेंसी टास्क जीतती है और बिग बॉस हाउस के इस सीजन की पहली कैप्टन बनती है। इस टास्क में पिछले कई सीजन की तरह सेलेब्रिटीज और कॉमनर्स के बीच लड़ाई होती है।
शो के शुरूआती दिनों में ही कंटेस्टेंट के बीच घमासान लड़ाई देखने को मिली जिसके बाद एक कंटेस्टेंट ने तो घर छोडक़र जाने की धमकी भी दे दी। श्रीसंत और शिवाशीष के बीच लड़ाई दिखाई गई है। शिवाशीष से पहले तीसरे दिन श्रीसंत की पठान सिस्टर्स सबा और सोमी से लड़ाई हुई थी