बिग बॉस 12: पूल में इस कंटेस्टेंट ने जसलीन को किया प्रपोज, वायरल हुई तस्वीरें
बिग बॉस सीजन 12 की सबसे पॉपुलर जोड़ी अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की जोड़ी अनूप जलोटा के घर से बाहर निकल जाने के बाद जसलीन मथारू अक्सर रोमांन्स करती नज़र आ जाती है, पहले शिवाशीष और उसके जाने के बाद अब एक बार फिर से जसलीन ने अनूप जी को दुखी कर दिया। जसलीन मथारू अब रोहित के साथ रोमांटिक नज़र आ रही है।
कुछ समय पहले बिग बॉस का एक अनसीन वीडियो सामने आया है जिसमें जसलीन मथारू एक्टर रोहित सुचांती से नजदीकियां बढ़ाती नजर आ रही हैं, इस वीडियो में रोहित जसलीन के हाथ में किस भी करते और वह दोनों डेट पर जाने की बातें करते हैं।
इस वीडियो में जसलीन माथारू स्विमिंग पूल में होती है और रोहित भी शर्टलेस होकर जसलीन के साथ पुल में उतर आते हैं, जिसके बाद यह दोनों रोमांटिक बातें करने लगते हैं। बिग बॉस के घर में इस तरह यंग कंटेस्टेंट के साथ जसलीन का रोमांस करना इस बात का साफ जाहिर है कि जसलीन और रोहित एक दूसरे से प्यार करने लगे है।